पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत उप खंड अधिकारी बिलरियागंज विजय यादव व जेई तथा विजिलेंस टीम में इंस्पेक्टर जब्बार अली की संयुक्त टीम द्वारा गुरूवार को बगवार गांव में अबैध कनेक्शन तथा ओवर लोडिंग और विद्युत बिल बकाया पर गहन छानबीन की गयी। इस दौरान लगभग 15 से 20 लोगों का बिल बकाया की वजह से विद्युत विच्छेदन भी किया गया तथा लगभग डेढ़ लाख रुपयों की बिल वसूली भी हुई। नौ लोगों के ऊपर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराया गया जिससे पूरे गांव में खलबली मची हुई थी। कुछ ऐसे भी लोग रहे जो अपने घरों में ताला बंद कर गायब मिले। जेई और एसडीओ बिलरियागंज अपनी टीम द्वारा बार-बार गांव में जाकर बिल बकाया के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा था लेकिन फिर भी लोग बिल जमा करने में हीला हवाली कर रहे थे जिसको देखते हुए गुरूवार को संयुक्त रूप से लगभग 35 से 40 घरों में चेकिंग की गई।
रिपोर्ट-बबलू राय