विद्युत विभाग ने चलाया चेकिंग अभियान

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत उपखण्ड 33/11 फूलपुर अंतर्गत टाउन व ग्रामीण क्षेत्र में लगातार विद्युत बकायादारों के खिलाफ अभियान चलाकर विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही चल रही है वही कटिया कनेक्शन बाईपास के माध्यम से विद्युत चोरी करने वालो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
शुक्रवार को अभियंता नगर निखिलशेखर सिह के नेतृत्व में नगर के बड़ी मस्जिद ताज कटरा उस्मानिया मुहल्ले में घर घर चेकिंग की गई जिसमें 13 बकायादारो का विद्युत विच्छेदन किया गया वही बड़ी मस्जिद क्षेत्र में मो. तौहीद पुत्र अब्दुल समद मीटर के पास से बाईपास केबल कर विद्युत चोरी करते पकड़े गए वही मो. खालिद पुत्र अब्दुल कबीर की विद्युत चोरी पकड़ी गई। ग्रामीण क्षेत्र में अवर अभियंता मनीष कुमार द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में खैरुद्दीपुर चमावा बहादिपुर गाव में घर घर चेकिंग की गई जिसमें 12 बकाय दारो के विद्युत विछेदन किया गया खैरुद्दीनपुर गाव में बाईपास के माध्यम से चोरी कर रहे हरिंद्र यादवं पुत्र तिलक धारी के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वर्तमान समय मे विद्युत उपकेंद्र में साफ्टवेयर बदलने के कारण बिलो की त्रुटि में सुधार आठ मई तक नही हो सकता जिसके कारण उपभोक्ताओ को कोई राहत नही मिल रही। उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि वर्तमान समय मे साफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है जिसके कारण बिल चेक नही हो सकता कोई सुधार नही किया जा सकता। इस अवसर पर पंकज, प्रशांत, आशीष कुमार, रमाकान्त, अंगद सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *