फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उपखंड अधिकारी विद्युत भूप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को अवर अभियंता देवेंद्र प्रताप सिंह, कम्प्यूटर आपरेटर, लाइनमैन राजकुमार, विपिन पाल, रमाकांत बिंद ने क्षेत्र के बूढ़ापुर बदल गांव में ग्राम प्रधान बीरेंद्र यादव की उपस्थित में कैंप लगाया। उपखंड अधिकारी भूप सिंह ने जहां ग्रामीणों की समस्या और बिलांे के संशोधन का कार्य किया, तो अवर अभियंता ने लाइनमैनांे के साथ डोर-टू-डोर जांच की। इस दौरान सात बड़े बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए, पांच कनेक्शनों की भार वृद्धि की गई। तीन के खिलाफ विद्युत चोरी की प्राथमिक विद्युत थाने में दर्ज कराई गई। साथ ही 1.32 लाख राजस्व की वसूली की गई। उपखंड अधिकारी भूप सिंह ने बताया कि आगे भी चेकिंग अभियान भी चलाया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय