फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र में दीपावली त्यौहार के बाद बृहद चेकिंग अभियान चलाया गया इस दौरान विद्युत बकायादारो के खिलाफ विद्युत बिच्छेदन की कार्यवाही की गयी तो विद्युत चोरी करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
अवर अभियन्ता विद्युत निखिल शेखर सिह नगर पंचायत फूलपुर के मिर्चामंडी, गल्ला मंडी, बस स्टॉप, पठान पुरवा में बकायादारो के बिद्युत बिच्छेदन की कार्यवाही की जिसमें दस हजार से ऊपर दस उपभोक्ताओ का विद्युत विच्छेदन किया गया। इस दौरान पाँच ब्यक्ति विद्युत बाईपास कर विद्युत चोरी करने वालो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
अवर अभियन्ता के नेतृत्व में विद्युत बकाया विच्छेदन और विद्युत चोरी के खिलाफ चल रहे अभियान में भवरूपुर और सदरपुर बरौली गांव में चौवालीस विद्युत उपभोक्तावो की चेकिंग की गई जिसमें से दस हजार से ऊपर के बिद्युत बकाया दारो 34 विद्युत विच्छेदन किया गया। छः के खिलाफ विद्युत चोरी अधिनियम की धाराआंे में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। उपखण्ड अधिकारी विद्युत फूलपुर विनोद कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी करने वाले अपना कनेक्शन करा लें अन्यथा चोरी करते पाए जाने पर शख्त से शख्त कार्यवाही की जाएगी चोरी करने वालो के खिलाफ कोई रियायत नही की जाएगी। इस अवसर पर अमर बहादुर, सुबास बिंद, अरविंद, जियालाल, चन्द्रशेखर, पप्पू कुमार, मनोज कुमार, पंकज, प्रशांत, श्याम, राजकुमार, इम्तेयाज सहित दर्जनों विद्युत कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय