पटवध, आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बिलरियागंज टाउन विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत बुधवार को अय्यूबनगर, राहुलनगर और इकरामनगर में उपखंड अधिकारी तुषार श्रीवास्तव और अवर अभियंता आशुतोष यादव, हेमंत यादव, सत्यम गौड़ एवं विजय यादव और विजिलेंस प्रभारी महावीर यादव के नेतृत्व में सुबह सात बजे से चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में लगभग 61 बकाएदारों की लाइन काटी गई और 12 लोग विद्युत चोरी करते पाए गए। ऐसे लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अभियान के दौरान बकाएदारों द्वारा 1.78 लाख रुपये जमा किया गया, जबकि आठ उपभोक्ताओं की भार वृद्धि की गई एवं पांच उपभोक्ताओं के संयोजनों की विधा परिवर्तन किया गया। विभाग की इस कार्रवाई से बकाएदारों में हड़कंप मचा रहा। विभागीय अधिकारियों द्वारा सभी बकाएदारों से बिल भुगतान कर कार्रवाई से बचने की अपील की गई। बताया गया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।
रिपोर्ट-बबलू राय