फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्य अभियंता के आदेश पर विद्युत विभाग द्वारा फूलपुर उपखण्ड क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नेवर पेड उपभोक्ताओं के घरों की लाइन काटी गई जिसे लेकर उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा रहा।
उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिंह के नेतृत्व में उपखण्ड क्षेत्र के कलवारी, बनबीरपुर और मढ़धोपुर गांव में चेकिंग चलाया गया। तीनों गांवों में कनेक्शन लेने के बाद से कभी भी बिजली बिल न जमा करने वाले 79 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली काटी गई। वहीं सेंक्शन लोड से अधिक लोड पर चलाने पर लोड में वृद्धि की गयी। विद्युत विभाग की कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। उपखण्ड अधिकारी फूलपुर भूप सिंह ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। उन्होंने नेवर पेड उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपनी बिजली का बिल जमा कर दें, अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। जिनके घरों में अधिक लोड है वे लोग अपना लोड बढ़वा लें। इस मौके पर अवर अभियंता ओपी गौतम, मनीष कुमार, लाइनमैन पंकज यादव, वीरेंद्र पाण्डेय, रवि विश्वकर्मा, रवि पांडेय, अरविंद, बबलू, मीटर रीडर राधेश्याम यादव, उधम सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय