रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के जमालपुर मंे एक ही व्यक्ति के नाम बिजली विभाग ने दो कनेक्शन जारी कर दिया है। अब पीड़ित कनेक्शन कटवाने के लिए एसडीओ के यहां चक्कर काट रहा है।
रानी की सराय ब्लाक क्षेत्र के जमालपुर निवासी भोला यादव ने घरेलू विद्युत कनेक्शन लिया था और उपभोग भी कर रहा था। एक माह पूर्व जब दो बिल आ गई तो पीड़ित ने विद्युत उपकेंद्र रानीकीसराय मंे जेई के यहां गुहार लगायी। जांच के दौरान सामने आया कि एक कनेक्शन गलत चल रहा है। मामले पर जेई ने रिपोर्ट भी लगा दी। पीड़ित जब एसडीओ निजामाबाद के यहां पहुंचा तो पहले तो टालमटोल किया गया फिर यह कह कर वापस कर दिया कि जांच करेंगे। सवाल यह है कि जब अवर अभियंता ने मौके की जांच कर रिपोर्ट दे दी फिर जांच के नाम पर वापस करने का क्या औचित्य। पीड़ित कनेक्शन कटवाने के लिए आये दिन एसडीओ कार्यालय का चक्कर काट रहा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से भी गुहार लगाई है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा