आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इमिलिया गांव के पास पुलिया के नजदीक बिजली विभाग के ठेकेदार 52 वर्षीय जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव की शुक्रवार को भोर में कनपटी में गोली लगने से मौत हो गई। हत्या और आत्महत्या के बीच उलझी पुलिस जांच में जुट गई है। कारण कि मृतक की जेब से सोसाइड नोट और पास में अवैध असलहा मिला है। एएसपी ग्रामीण चिराग जैन ने भी प्रथम दृष्टया आत्महत्या की बात कही, लेकिन साथ में जोड़ा कि पूरी तस्वीर जांच के बाद ही सामने आ सकेगी।
पुलिया के पास स्थित झाड़ी में शव मिलने की जानकारी सुबह टहलने गए लोगों को हुई, तो पुलिस को सूचना दी। फिर इमीलिया पुलिस चौकी को बताया गया। जानकारी होते ही सीओ सगड़ी शुभम तोदी और एएसपी ग्रामीण चिराग जैन मौके पर पहुंच गए। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। जांच के लिए मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई थी।
जीयनपुर कोतवाली के पुरुषोत्तमपुर कैथौली निवासी जयप्रकाश लाल श्रीवास्तव पुत्र राम नारायन लाल बिजली विभाग में निविदा पर विद्युत उपकेंद्र अमुवारी नरायनपुर में लाइनमैन का काम करते थे। पिछले कुछ वर्षों से उन्होंने निविदा की नौकरी छोड़ दी थी और विभाग में ही बिजली का पोल लगाने की ठेकेदारी के साथ जमीनों के लेनदेन का भी धंधा करते थे। मृतक ने कुछ समय पहले शहर कोतवाली के पटखौली में मकान बना लिया था, जहां पर उनकी पत्नी और दो बच्चे रहते हैं। मृतक की पत्नी सरिता श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय उमरौलादेह मुबारकपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। चर्चा है कि मृतक का पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शुक्रवार को सुबह इमिलिया पुलिस चौकी के पास झाड़ी में मृतक का शव पड़ा हुआ था। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे सीओ और एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल के आसपास का भी निरीक्षण किया।
इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचकर सभी तथ्यों की जानकारी ली जा रही है। मृतक के पाकेट से मिले सुसाइड नोट की भी सत्यता की जांच की जा रही है। मौत के अन्य कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट-सुबास लाल