विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा का हुआ आयोजन

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बिद्युत के प्रांगण में ऊर्जा मंत्री के निर्देशन में चलाए जा रहे एक फरवरी से पन्द्रह फरवरी तक बिद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा दिवस के तहत मंगलवार को कैम्प का आयोजन उपखण्ड अधिकारी बिद्युत बिनोद कुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम अमरेथु के 40 बिद्युत उपभोक्ताओं के मोबाइल नम्बर अपडेट किये गए। 18 बिद्युत उपभोक्तावो के बिलो में सुधार कर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं बिद्युत बकायदारों के बिद्युत बिच्छेदन अभियान में अवर अभियन्ता मनीष कुमार द्वारा अमरेथु फदगुदिया मुस्तफा बाद अम्बारी गांव में अभियान के तहद 45 बिद्युत बिच्छेदन की कार्यवाहो की गयी। एक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। वही अवर अभियन्ता टाउन निखिल शेखर सिंह द्वारा चलाए गए बिच्छेदन अभियान में 10 बकायदारों के बिद्युत बिच्छेदन किया गया। अजय कुमार, पवन, प्रशांत जहां कैप में रहे वहीं देविश्याम, रमाकान्त, लालचन्द, अंगद, इस्लाम, राजकुमार, फूलचन्द, बिपिन सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *