पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत सब स्टेशन पटवध कौतुक के कर्मचारियों द्वारा सरैया बाजार में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें लोगों का मीटर, विद्युत भार, बाईपास कनेक्शन तथा अवैद्य कटिया कनेक्शन की जांच पड़ताल की गई। इसी कार्यक्रम के तहत विद्युत बिल बकायदाओं को कई बार नोटिस भी दे गई लेकिन बिल जमा नहीं किया गया जिसके तहत बकायेदारों का कनेक्शन भी काटा गया जिससे पूरे बाजार में अफरा तफरी का माहौल था। इस चेकिंग अभियान में जे ई हेमंत यादव, शशिकांत यादव टीजीटू, सूर्य प्रकाश यादव, मुकेश सिंह, रवि मौर्य लाइनमैन तथा संजय यादव मीटर रीडर उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-बबलू राय