अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अवर अभियंता अवधेश कुमार पाल के नेतृत्व में पुरवा ग्राम सभा में विद्युत कैंप के माध्यम से लोगों का बकाया बिलों का भुगतान कराया गया। वहीं 50 हज़ार से ऊपर के बड़े बकायेदारों के घरों का विद्युत कनेक्शन विच्छेदन करते हुए उन्हें अतिशीघ्र आसान किस्तों में बकाया बिलों को जमा करने की सलाह दी गई तथा कई घरों के विद्युत कनेक्शन जांचे गए।
अवर अभियंता अवधेश कुमार पाल ने बताया कि यह अभियान एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक तथा पूरे नवंबर माह तक चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत समस्त विद्युत उपभोक्ताओं जिनका बकाया विद्युत भुगतान 50 हज़ार से ऊपर है उनके घरों के कनेक्शन विच्छेदन किए जाएंगे तथा 10 हज़ार से ऊपर बकायेदारों के विद्युत बिलों का भुगतान कराया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र के गंगापुर, नगर पंचायत अतरौलिया समेत अन्य गांव में कैंप के माध्यम से लोगों को विद्युत बिलों को जमा करने की जानकारी दी जा रही है। साथ ही साथ बकाया बिलों की वसूली की जा रही है जिनके 10 हज़ार से ऊपर बकाए हैं उन्हें जल्द से जल्द किस्तों में जमा करने की सलाह दी जा रही है। वहीं 50 हज़ार से ऊपर के बकायेदारों के घरों की बिजली काटी जा रही है। यह अभियान आगे चलता रहेगा। इस मौके पर अवर अभियंता अवधेश कुमार पाल, रामनरेश, विवेक श्रीवास्तव, शिव सागर, सुरेश मौर्य, प्रदीप, राम अवतार, गिरिजा, अविनाश आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद