अगलगी से इलेक्ट्रिकल्स और फर्नीचर शोरूम जलकर खाक

शेयर करे

पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रौनापार थाना अंतर्गत जमीन रसूलपुर में स्थित इलेक्ट्रिकल्स और फर्नीचर शोरुम में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। दुकान में रखे सारे सामान जलकर राख हो गये।
रौनापार थाना क्षेत्र के फरहान फर्नीचर्स जमीन रसूलपुर में एक फर्नीचर का बहुत भव्य शोरूम था जिसमें शादी विवाह से संबंधित दहेज का सारा सामान जैसे गोदरेज की अलमारी, बेड, सोफा, सिंगारदान, फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन, फोम के गद्दे, पंखे आदि सामान बड़े पैमाने पर रखा हुआ था शोरूम के मैनेजर अहमद आलम द्वारा बताया गया कि रात में आग लगने की जानकारी हुई जब धुआं खिड़की और शटर से निकलने लगा तो अगल-बगल के लोगों द्वारा हम सब को जानकारी मिली हम लोग मौके पर पहुंचे तब तक आग ने बहुत भयंकर रूप पकड़ लिया था। हम लोग तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किए लेकिन गाड़ी आने में काफी देर हो गई और बड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया इसकी अनुमानित लागत लगभग 12 से 15 लाख रुपए बताई जा रही है मौके पर देखने से पता चल रहा था कि शोरूम का पूरा मकान भी जर्जर हो गया है प्लास्टर और दिवाले फट गई है इसे देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि आग कितनी भयावह थी फर्श पर लगभग 6 से 7 इंच तक सामान जलकर राख में परिवर्तित हो गया था। अहमद आलम ने बताया कि हमारी शासन प्रशासन से यही गुहार है कि फायर ब्रिगेड कहीं अगर रौनापार थाने के नजदीक रहता तो शायद आग पर काबू पा लिया होता वहां की भयावह स्थिति देखकर सब के कलेजे फट जा रहे हैं। आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी नहीं हो पा रही है।
रिपोर्ट-बबलू राय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *