आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। निजीकरण के विरोध मे 28 मई तक प्रतिदिन अपराह्न दो बजे से शाम पांच बजे तक प्रत्येक जनपद और परियोजना पर व्यापक विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। विद्युत विभाग के निजीकरण के विरोध में चल रहे विरोध सभा के दौरान शुक्रवार को विद्युत कर्मचारियों ने मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर में अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध सभा की अध्यक्षता प्रभु नारायण पाण्डेय ‘प्रेमी जी’ व संचालन एसडीओ चंद्रशेखर ने किया। इस अवसर पर कर्मचारी नेता राज नारायण सिंह, वेद प्रकाश यादव, जेपी यादव, जेई विनय मौर्या, एसडीओ एसएन सिंह, एसडीओ, वीर विक्रम, एसडीओ निखिल शेखर सिंह, एसडीओ शत्रुघन यादव, अशेष सिंह, अखिल पांडेय, आशीष श्रीवास्तव इत्यादि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार