फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र पर विद्युत कर्मियों ने बिजली पंचायत जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया। विद्युत कर्मियों ने पीपीपी मॉडल पर किये जा रहे निजीकरण के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। वक्ताओ ने कहा कि अब आर-पार की लड़ाई होगी।
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन एवं विद्युत तकनीकी कर्मचारी एकता संघ ने संयुक्त रूप से बिजली पंचायत जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन फूलपुर विद्युत उपकेंद्र परिसर में किया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा विद्युत बिभाग को निजी हाथो में देना दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे जनमानस का बोझ बढ़ेगा और बिजली महंगी हो जाएगी। किसानों को सिंचाई के लिए निःशुल्क बिजली मिलना बंद हो जाएगी। विद्युत को निजी हाथों में देना कर्मचारियों के साथ अन्याय है। सरकार की मनमानी रवैया नही चलने देंगे। कर्मचारियों सहित उनके परिवार का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। हम सभी कर्मचारी आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं।
इस अवसर सपा विधायक रमाकांत यादव के प्रतिनिधि बिजय बहादुर यादव, प्रधान डब्बू चौहान, अरबिंद, बीरेंद्र यादव, इंजीनियर उपेन्द्र नाथ चौरसिया, गिरीश सिंह, अवधेश सिंह यादव, जयप्रकाश यादव, देवेन्द्र सिंह, धीरज पटेल, रजनीश कुशवाहा, चन्द्रशेखर, रोशन यादव, अवधेश पाल, सन्दीप चन्द्रा, काशीनाथ गुप्ता, बीर बिक्रम सिंह आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता इंजीनियर मनीष गौड़ एवं संचालन प्रभुनारायण पांडेय प्रेमी ने किया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय