आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश के आव्हान पर ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण के खिलाफ पूर्वान्चल एवं दक्षिणान्चल विद्युत वितरण कम्पनियों के निजीकरण हेतु प्री बिडिंग कान्फ्रेन्स के विरोध में प्रदेश व्यापी आन्दोलन के तहत विद्युत कर्मचारियों, अभियन्ताओं एवं संविदा कर्मियों ने गुरूवार को काली पट्टी बांधकर विभागीय कार्य अवकाश के समय हाइडिल कार्यालय, सिधारी, के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
वक्ताओं ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र का निजीकरण किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। सरकार को चेताया कि निजीकरण से भयानक दुष्परिणाम होंगे। प्रभु नारायण पांडेय ने कहा कि आज लखनऊ में कन्सल्टेन्ट नियुक्ति हेतु होने वाली प्री बीडिंग कान्फ्रेन्स का तीव्र प्रतिकार विरोध प्रदर्शन द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर काशी गुप्ता, रवि शंकर गुप्ता, रोशन यादव, नंदलाल मौर्य, शशीकांत मौर्य, राहुल सिंह, धर्म प्रसाद यादव, कृपा शंकर पाठक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार