पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत उपकेंद्र पटवध कौतुक से सप्लाई होने वाली बिजली के खंभे का तार दुर्घटना को दावत दे रहा है। सब कुछ जानते हुए भी विभागीय कर्मचारी किसी बड़ी दुर्घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। जैगहां से विन्दवल जाने वाले मार्ग पर स्थित भोलागंज से नहर वाले मार्ग पर एक पोल से दूसरी पोल तक जाने वाला तीन फेस का विद्युत तार जो एकदम जमीन से मात्र 5 फीट ऊपर है। जिस रास्ते पर तमाम साइकिल, मोटर साइकिल और चार चक्के वाहनों का आना-जाना होता है। दुर्भाग्य से किसी चार चक्के वाहन में तार टच हो गया तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है और विभाग के कर्मचारी इसी का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले की जानकारी मौखिक तौर पर जेई हेमंत यादव को दी गई लेकिन फिर भी तार को टाइट नहीं कराया गया। इस मामले को लेकर क्षेत्र वासियों में आक्रोश व्याप्त है।
रिपोर्ट-बबलू राय