फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय कोतवाली के सरैया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास तेज हवा के कारण सोमवार की रात दो ट्रांसफार्मर धराशायी हो गया।
अम्बारी-माहुल रोड पर स्थित सरैया गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय के पीछे तेज हवा से शीशम का पेड़ विद्युत तार पर गिर गया जिससे अलग-अलग विद्युत पोल पर लगे दो ट्रांसफार्मर पोल सहित धराशायी हो गए। बड़ा हादसा होते-होते बच गया। ग्राम प्रधान सरैया के प्रधानपति प्रमोद बिन्द का कहना है कि दो पोल पर लगाये गए दो ट्रांसफार्मर आंधी तूफान के कारण धराशायी हो गए। विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी हैं। इस संबंध में अवर अभियन्ता विद्युत फूलपुर ग्रामीण मनीष कुमार ने बताया कि रात्रि तीन बजे के आसपास तेज रफ्तार की हवा चलने और वर्षा होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी थी। रात्रि से ही लाइनमैन नुकसान का आकलन करने निकल गए थे। फाल्ट सही करा कर सुबह विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी। सरैया गांव में प्राइवेट रूप से लगे विद्युत ठेकेदारों को अवगत कराकर जल्द से जल्द विद्युत ट्रांसफार्मर खम्भा का कार्य कराकर आपूर्ति दी जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय