ठेकमा आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हरिऔध कला भवन में 27 सितम्बर को आयोजित पीस कमेटी की बैठक में समाजसेवी अंबिका सेवा संस्थान के प्रभारी अभिषेक उपाध्याय ने जिलाधिकारी आजमगढ़ रविंद्र कुमार द्वितीय के समक्ष रानीपुर रजमो रानीसागर पोखरा की गंदगी और बिंद्रा बाजार चौराहे पर लटक रहे बिजली पोल की समस्या उठाई। जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। परिणामस्वरूप अगले ही दिन सुबह बिजली विभाग की टीम ने बिंद्रा बाजार तिराहे से लटक रहे पोल को हटा दिया। समाजसेवी अभिषेक उपाध्याय ने त्वरित कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-एमके राय