पंचायत भवन पर विद्युत ठेकेदारों का कब्जा

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय ब्लाक के ग्राम पंचायत सुदनीपुर में पंचायत भवन का लाखो रुपया खर्च कर मरम्मत कराया गया। ताकि ग्रामीणों की छोटी बड़ी पंचायत भवन पर पंचायत कार्यालय खोलकर आन लाइन आवेदन परिवार रजिस्टर की नकल खसरा खतौनी की नकल आदि उपलब्ध हो सके। इसके लिए पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई। लाखो ंरुपये के कम्प्यूटर उपकरण क्रय किये गए। पर सुदनीपुर पंचायत भवन पर पंचायत कार्यालय का कार्य नहीं शुरु हुआ बल्कि बिद्युत विभाग के कार्यदायी संस्था मोंटी कार्लाे के ठेकेदारों के विद्युत उपकरण और उनके मजदूरों का कब्जा चल रहा है। जगह जगह गंदगी कीचड़ बना दिया गया। ग्रामीणों में चर्चा है कि ये विद्युत संबंधी ठेकेदार के लोग किसके आदेश पर पंचायत कार्यालय पर कब्जा किये हुए हैं। बिजली पानी सभी का मुफ्त उपयोग कर रहे हैं। जबकि सप्ताह में एक दिन रोस्टर के अनुसार ग्राम पंचायत अधिकारी को पंचायत भवन पर बैठना होता है। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी ने बताया कि अभी ग्राम पंचायत अधिकारी को भेजकर तुरन्त पंचायत भवन खाली कराती हूं। पंचायत भवन पर मात्र पंचायत कार्यालय व उसके संबंधी कार्य हो सकते हैं। मरम्मत का कार्य पूर्ण हो गया है तो कैसे विद्युतकर्मी मजदूर रह रहे हैं। जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *