आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद मंे सोमवार की भोर में तेज हवा के साथ बारिश ने जहां राहत दी वहीं विद्युत तार टूटने से आपूर्ति बाधित रही। बारिश भी कहीं तेज तो कहीं बूदाबांदी रही। जगह-जगह सड़कों पर पेड़ टूट कर गिरने से आवागमन बाधित रहा।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार दिन मंे तेज धूप के चलते पांच दिनों से लोग भीषण गर्मी व उमस से बेहाल थे। सोमवार की भोर में तीन बजे अचानक तेज हवा के साथ बारिश हुई। तेज बारिश कुछ ही हिस्से में रही। तेज हवा के चलते ऊजीगोदाम मार्ग पर जमालपुर. गोबरही के पास तार पर ही पेड़ की डाल गिरने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। कस्बे मंे दर्जन भर प्रतिष्ठानो के बोर्ड, छप्पर उड़ गये। बारिश से जहां फसलों को फायदा हुआ तो वहीं तार टूटने से विद्युत व्यवस्था ठप हो गयी।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को अचानक आए आंधी तूफान व बारिश ने पूरी तरह से तबाही मचाई। हवा की गति इतनी तीव्र रही कि कई स्थानों पर हरे पेड़ धाराशायी हो गए तो वहीं लोगों के घरों पर लगे अधिकतर टिनशेड उड़ गए। विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। दोपहर तक एक दो फीडरों पर विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई, वही जान माल को छोड़कर आंधी तूफान व बारिश की वजह से लोगों का काफी नुकसान हुआ। सड़कों पर हरे पेड़ गिरने से सुबह स्कूली वाहन समय से स्कूल नहीं पहुंच सके। बारिश ने जहां धान की फसल को लाभ पहुंचाया तो तूफान ने गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया। कई स्थानों पर गन्ने की फसल जमीन पर लुढ़क गई। बारिश और आंधी ने गर्मी से थोड़ी राहत तो पहुंचाई लेकिन पूरे दिन उमस और गर्मी से लोग परेशान नजर आए। सड़कों पर गिरे हरे पेड़ों को काटने के लिए समय से वन विभाग की टीम भी नहीं पहुंची जिससे लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अंजान शहीद प्रतिनिधि के अनुसार रविवार की देर रात्रि तेज आंधी व पानी से दर्जनों गांव में वृक्ष धराशाई हो गए वहीं विद्युत खंभा व विद्युत तार भी क्षतिग्रस्त हो गए जिससे जीयनपुर मालटारी बेरमा लाटघाट विद्युत उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। विद्युत आपूर्ति की बहाली के लिए एसडीओ अखिलेश कुमार विद्युत कर्मचारियों को साथ लेकर सोमवार की सुबह से ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए लगे हुए हैं। भुवना गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर खंभा सहित तेज आंधी में गिर गया तो आज़मगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर बीएसएनएल कार्यालय के समीप विद्युत तार पर वृक्ष गिरने से विद्युत आपूर्ति बाधित रही। तेज बारिश की वजह से किसानों के धान की फसल को संजीवनी मिल गई। वहीं आम जनमानस को भी उमस व गर्मी से राहत मिली।