बस में उतरा करंट तीन झुलसे

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के दादर गांव के पास रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुभासपा (सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी) की बैठक से लौट रही बस में अचानक करंट उतर जाने से अफरा-तफरी मच गई। हादसे में तीन लोग झुलसकर घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय शौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना ने विद्युत विभाग की लापरवाही की पोल खोल दी है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के डीहवा गरखोर गांव में सुभासपा की बैठक के बाद कार्यकर्ता बस से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बस रास्ते में ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के हाईटेंशन तार से सट गई, जिससे बस में करंट उतर गया। करंट लगते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और लोग किसी तरह बस से कूदकर अपनी जान बचाने लगे। घायलों में राजनीस सोनी (26 वर्ष) पुत्र दिनेश निवासी खुटौली, थाना फूलपुर, सोनी (55 वर्ष) पत्नी तिलकु निवासी दादर तथा चंद्रदेव शामिल हैं। तीनों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से शौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
घायल राजनीस सोनी ने बताया कि “अगर मैंने बस के रॉड को पकड़कर लोगों को सावधान नहीं किया होता, तो कई लोगों की जान जा सकती थी। करंट लगने से मैं बुरी तरह झुलस गया, लेकिन भगवान की कृपा से बच गया।” वहीं लायल ने बताया कि “बैठक से लौटते समय रास्ते में तार इतना नीचे लटका था कि बस उससे सट गई और करंट बस में उतर आया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कई बार नीचे लटके हाईटेंशन तारों को लेकर विभाग से शिकायत की गई थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। आखिरकार इसी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।
उपखंड अधिकारी मदियापार ने बताया कि “मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और दोषी पाए जाने पर संबंधित विभागीय कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्युत विभाग ऐसे तारों की मरम्मत तत्काल कराए ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *