फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के डारीडीहा गांव में ट्रैक्टर की टक्कर से दो पोल टूट गए। पोल टूटने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी। अवर अभियंता विद्युत फूलपुर मनीष कुमार ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
कोतवाली में अवर अभियंता विद्युत फूलपुर मनीष कुमार द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार डारीडीहा गांव में मिंटू यादव प्रकाश पासवान के ट्रैक्टर से 18 अक्टूबर को दो पोल टूटकर तार समेत भूमि पर गिर गए जिसके चलते दो पोल, तार, क्रॉस आर्मर, इंसुलेटर का नुकसान हुआ है। इससे सरकारी संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है। अवर अभियंता ने उपरोक्त व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति के नुकसान करने के संबंध में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। तार टूटने से डारीडीह, बैसाडीह, अंजनशहीद के ग्रामीण दो दिन से अंधेरे में हैं। प्रार्थना पत्र प्राप्त होते ही स्थानीय पुलिस टैªक्टर सहित चालक की तलाश में जुट गयी। विद्युत आपूर्ति बहाल होने के संबंध में बात करने पर अवर अभियंता ने बताया कि जिला वर्कशाप में सामान के लिए पत्र लिख दिया गया है, सामान आते ही पोल और तार खींचकर आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय