आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ का चुनाव सम्पन्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नगर आजमगढ़ में प्रांतीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ लखनऊ शाखा जनपद आजमगढ़ का द्विवार्षिक कार्यकारणी का चुनाव प्रान्तीय निर्वाचन अधिकारी डा.उदयभान यादव उपमहासचिव आयुर्वेद तथा डा.तीर्थराज मण्डलीय सचिव मण्डल आज़मगढ़ की उपस्थिति एवं देख रेख में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ, जिसमे अध्यक्ष के रूप में डा.मनीष, सचिव डा.जितेंद्र यादव, उपाध्यक्ष डा.योगेश सिंह कुशवाहा आयुर्वेद, डा.नीलम महिला, डा.अजीम असरफ यूनानी, उपसचिव डा.अभिषेक यादव आयुर्वेद, डा.गरिमा महिला, डा.फिरदौस कौसर यूनानी आय व्ययक निरीक्षक डा.संजय सिंह कार्यकारणी सदस्य डा.अजित कुमार राय, डा.चंद्रशेखर, डा.मोनिका अग्रवाल, डा.अरुण कुमार पाण्डेय निर्वाचित घोषित किए गए।
निर्वाचित होने के बाद अध्यक्ष डा.मनीष ने कहा कि हमारी प्राथमिकता चिकित्सा संवर्ग के सभी चिकित्साधिकारियों के हितों की रक्षा करना है। आज मैं जनपद के सभी राजकीय चिकित्साधिकारियों को भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर हमारा संगठन उनकी मदद के लिए सदैव तत्पर रहेगा। सचिव डा.जितेंद्र यादव ने कहा कि जो जिम्मेदारी हमें दी गई है उसे पूरा करने में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। इस अवसर पर जिले भर के आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *