अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज अतरौलिया में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान मतदान काव्य पाठ तथा रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसडीएम बूढ़नपुर प्रेम प्रकाश मौर्य, तहसीलदार व खंड शिक्षा अधिकारी रहे।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से इन्टर कालेज में निर्वाचक साक्षरता क्लब के गठन के पश्चात विद्यार्थियों को चुनावी साक्षरता बढ़ाने हेतु निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। जिससे ये छात्र छात्राएं अपने परिवार, आस-पास क्षेत्रों एवं समाज के अन्य लोगों को वोटर बनने हेतु तथा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए लोकतंत्र का महत्व समझा सकें। इसी क्रम में विद्यालय से छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित दफ़्तियांे पर लिखा स्लोगन लेकर एक रैली निकाली जो भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश मौर्य ने विद्यार्थियों को निर्वाचन प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वोटर लिस्ट में सभी अर्ह वोटरों का पंजीकरण सुनिश्चत किए जाने और मतदान के प्रति मतदाताओं खासतौर पर दिव्यांग, युवा व महिलाओं को जागरूक करने के बारे में चर्चा किया। निर्वाचन साक्षरता क्लब में शामिल विद्यार्थी को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष उम्र पूरा करने वालों को प्रेरित कर उनसे फार्म 6 भरवाने के साथ अपने गांव व आसपास के लोगों को मतदाता बनने के लिये प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण हेतु विशेष तिथियां निर्धारित की गई है जिसमें 25 और 26 नवंबर शनिवार व रविवार को सभी बीएलओ अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे। दो व तीन दिसंबर को सभी बूथों पर कैंप का आयोजन किया जाएगा जिसमें नाम बढ़ाने, जोड़ने के लिए फार्म 6 भरा जाएगा। नाम काटने के लिए फॉर्म 7 भरा जाएगा तथा संशोधन के लिए फॉर्म 8 भरा जाएगा। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कांत सिंह तथा शिक्षक, छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-आशीष निषाद