गहमा-गहमी के बीच शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का चुनाव सम्पन्न

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का शिक्षणेत्तर संघ के जनपद इकाई का चुनाव रविवार को डीएवी इंटर कालेज में गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हो गया। मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष इंद्रसेन सिंह, जिला मंत्री मानसिंह यादव, कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मो.खालिद, अवधेश प्रताप सिंह उपमंत्री पंकज राय, कमलेश सिंह, नीलेश सिंह, ओम प्रकाश यादव, संयुक्त मंत्री अजीजुर्रहमान, महेंद्र राम, शमशेर यादव संगठन मंत्री साहब लाल, रूद्र प्रताप सिंह, रेयाज अहमद, हरिराम यादव प्रचार मंत्री दिलीप, अमन आय-व्यय निरीक्षक मनोज कुमार, मीडिया प्रभारी राजेश श्रीवास्तव, उरूज फात्मा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान उत्तर प्रदेश मा.शिक्षणेत्तर एसोसिएशन के बहुत से कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने शिक्षणेत्तर संघ कीसमस्याओं को हल करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष इंद्रसेन सिंह ने कहा कि मैं सभी कर्मचारियों की प्रत्येक समस्याओं को हल कराने का संकल्प लेता हूं। प्रदेश के पदाधिकारी अरूण श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, अवधेश मिश्र, वेद प्रकाश द्विवेदी, जिलाध्यक्ष देवरिया राजन पांडेय, जिला मंत्री गाजीपुर राकेश पांडेय आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *