चुनाव प्रेक्षकों ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत सामान्य प्रेक्षक विजय चन्द्रकान्त राठौर, व्यय प्रेक्षक योगेश चिट्टे एवं पुलिस प्रेक्षक लक्ष्मण निमवर्गी द्वारा कलेक्ट्रेट भवन के तृतीय तल पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में कन्ट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर 1950, सी विजिल ऐप, सोशल मीडिया, एमसीएमसी व आफ लाइन शिकायतों का निरीक्षण किया गया।
प्रेक्षकों द्वारा सी-विजिल ऐप पर कितने शिकायतें आयी, कितने का निस्तारण किया गया एवं कितनी शिकायतें निर्वाचन से संबंधित थी एवं कितनी शिकायतें अन्य प्रकार की थी, आदि के बारे में पूछा गया। उनके द्वारा जानकारी ली गयी कि कन्ट्रोल रूम हेल्पलाइन नम्बर 1950 पर कितनी शिकायतें आयी, कितने का निस्तारण किया तथा इस पर किस प्रकार की शिकायतें आती हैं। व्यय प्रेक्षकों द्वारा यह भी जानकारी ली गयी कि एफएसटी एवं एसएसटी की मॉनिटरिंग किस प्रकार की जाती है एवं किस प्रकार लोकेशन की जांच करते हैं। सोशल मीडिया-फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम आदि की किस प्रकार मॉनिटरिंग की जाती है तथा इस पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण किस प्रकार किया जाता है, इसकी भी जानकारी प्राप्त किया।
मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) एवं मीडिया सेन्टर के अन्तर्गत प्रतिदिन मिडिया सेंटर मंे काटे जा रहे समाचार पत्रों की कटिंग का भी अवलोकन किया। उन्होंने निर्देशित किया कि टीवी पर न्यूज़ चैनल को आधे एक घंटे में बदल-बदल कर अवलोकन करते हुए पेड न्यूज पर ध्यान देते रहें, यदि किसी प्रत्याशी का प्रचार टीवी अथवा समाचार पत्र में दिखाई दे, तो उसको रजिस्टर में दर्ज करते हुए उसकी सूचना नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, कन्ट्रोल रूम प्रभारी प्रियंका अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, डीआईओ एनआईसी चन्दन यादव, सहायक नोडल अधिकारी एमसीएमसी अशोक कुमार एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *