ईएलई ने लांच किया ई-रिक्शा का नया माडल

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। ऑटोमोबाइल सेक्टर की बेस्ट वे कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में ई रिक्शा विक्रेताओं के एक डीलर्स मीट का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बेस्ट वे कंपनी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निर्मित ई रिक्शा के क्षेत्र में ईएलई 5000 का एक नया खूबसूरत मॉडल पांच बैटरी के साथ लॉन्च किया गया। उपस्थित सभी डीलरों को संबोधित करते हुए कंपनी के कंट्री हेड निर्मल ने इस कंपनी की उपलब्धियां के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस कंपनी ने ऑटोमोबाइल क्षेत्र की थ्री व्हीलर इंजन निर्माता की प्रमुख कंपनी ग्रिब्स को टेकओवर कर लिया है जिससे कंपनी के उत्पादों की गुणवत्ता में गुणात्मक सुधार हुआ है और ई रिक्शा के क्षेत्र में ईएलई नाम से अपने कई आकर्षक मॉडल बाजार में उतरे हैं इन मॉडलों से ग्राहक को ज्यादा यात्राएं, ज्यादा कमाई और ज्यादा बचत होंगी।
इलेक्ट्रॉनिक सर्विसेज अनुभवी प्रोपराइटर व कंसल्टेंसी में निपुण एस के सत्येन ने कहा कि व्यावसायिक क्षेत्र में समस्याएं निरंतर आती रहती हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान करने वाला ही व्यवसाई निरंतर तरक्की करता है। नकारात्मक दिशा में ध्यान देने से व्यापारिक उन्नति नहीं हो सकती। उन्होंने ई-रिक्शा के क्षेत्र में व्यापार करने की और कई तरकीबें बतायी । इस मौके पर उपस्थित सभी डीलर्स को कंपनी के कंट्री हेड शिवा शेखर द्वारा एक सर्टिफिकेट दी गई।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *