लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीवन उजाला समिति चिवटहरा के सौजन्य से फुटबॉल टूर्नामेंट, दौड़ प्रतियोगिता और कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अतिथि दयाशंकर यादव पहलवान ने फीता काट कर व हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन किया।
विभिन्न उम्र वर्ग में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित थी, जिसमें 40 से 50 उम्र वर्ग में 400 मीटर में शैलेश सिंह बनगांव प्रथम, 50 से 60 उम्र वर्ग में डॉ. राजेश यादव प्रथम तथा हरिश्चंद्र यादव द्वितीय एवं मुसाफिर यादव तृतीय स्थान पर रहे। 60 से 80 उम्र वर्ग में घुरहू राजभर प्रथम तथा बलदेव सिंह सलेमपुर द्वितीय रहे।
कुश्ती कार्यक्रम में अखाड़े के लिए मुख्य अतिथि शमशेर सिंह रहे। 30 जोड़ी पहलवानों ने जोर आजमाइश की। फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में सुखदेव पहलवान स्टेडियम आजमगढ़ की टीम 2-0 की बढ़त के साथ विजेता रही। जीवन उजाला स्पोर्टिंग क्लब चिउटहरा उपविजेता रही। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर राजनरायन यादव, महाप्रधान देवगांव श्याम कन्हैया यादव, सुनील यादव, लक्ष्मण, तारकेश्वर यादव, टीडी कॉलेज कोच दानबहादुर सिंह, पूर्व महा प्रधान सरोज यादव, विकास यादव, सुधाकर सिंह, पूर्व प्रधान रामलाल यादव आद उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद