आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के सदर तहसील व निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बघौरा इनामपुर में स्थित गोविंद संस्थान द्वारा संचालित वृद्ध जन आवास वृद्ध आश्रम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान बृद्धजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सदर तहसील में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में दि आर्य विद्या सभा आजमगढ़ द्वारा संचालित डीएवी इंटर व डिग्री कालेज तथा श्री सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय की प्रबंध समिति के वरिष्ठतम आजीवन सदस्य नरेन्द्र लाल को एसडीएम ने अंगवस्त्र देकर सम्माति किया।
फरिहां संवाददाता के अनुसार मुख्य अतिथि एसडीएम निजामाबाद संत रंजन श्रीवास्तव और समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, सिविल जज धनंजय कुमार मिश्र ने वृद्धजनों में फल मिष्ठान एवं वस्त्र का वितरण किया। डॉ.अजीज व डॉ.मनीष त्रिपाठी चिकित्सा अधिकारी रानी सराय के नेतृत्व में समस्त चिकित्सीय टीम ने वृद्ध आश्रम में रह रहे 91 बृद्धजनों का चिकित्सीय परीक्षण किया। एसडीएम निजामाबाद व समाज कल्याण अधिकारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम शुरू किया। तत्पश्चात सभी वृद्धजनो को अंग वस्त्र देकर एसडीएम निजामाबाद ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब की सेक्रेटरी प्रिया अग्रवाल व रोटरी क्लब के सेक्रेटरी अमरनाथ अग्रवाल के नेतृत्व में आश्रम को 10 कुर्सी और बृद्धजनो को वस्त्र, खाने की सामग्री इत्यादि का वितरण किया गया। संस्था के अधीक्षक श्याम पांडेय ने सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्ट-सुबास लाल श्रीवास्तव