अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर नेशनल हाईवे 233 पर बृहस्पतिवार सुबह एक बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह वही घायल होकर तड़पने लगा। स्थानीय लोगों ने उसे नजदीकी 100 शैय्या अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान डॉक्टरो ने उसको मृत घोषित कर दिया।
मृतक बाबूलाल पुत्र बागेश्वरी उम्र लगभग 65 वर्ष जो कि प्रत्येक दिन की भांति दूध बेंचकर बाजार से घर वापस जा रहा था कि घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही नेशनल हाईवे पर सड़क पर करते समय एक कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पातल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक घर पर रहकर खेती किसानी करता था। मृतक के पास एक ही लड़का है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, वही कार और चालक को हिरासत में लिया गया। ग्राम प्रधान ने कहा कि आज सुबह बाबूलाल यादव दूध बेचकर अपने घर जा रहे थे कि सड़क पार करते समय एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
रिपोर्ट-आशीष निषाद