अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के जोहपतपुर गांव के समीप साइकिल से घर जा रहे बुजुर्ग को तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया जिसकी वजह से मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
बढ़या (बाबा का पूरा) निवासी रामकृपालधर द्विवेदी पुत्र स्व.रामकेश्वर धर द्विवेदी 60 वर्ष महादेवपुर गांव से अपने घर बढ़या साइकिल से जा रहे थे। जोहपतपुर गांव के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अपनी चपेट में ले लिया। ट्रैक्टर बुजुर्ग के सीने पर चढ़ गया तो चालक वहीं ट्रैक्टर खड़ा करके फरार हो गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी पहुंच गए और ट्रैक्टर समेत शव को भी अपने कब्जे में ले लिया। मृतक पैर से दिव्यांग था जिसकी पत्नी की मौत बहुत पहले ही हो गई थी। वहीं इकलौते पुत्र की भी मौत कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है। मृतक के पास केवल तीन पुत्रियां हैं। मौत की खबर सुनते ही मृतक की तीनों पुत्रिया मौके पर पहुंच गई और दहाड़े मार मार कर रोने लगी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट-आशीष निषाद