पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी।
बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 6 बजे पुलिस को सूचना मिली कि शाहगंज-अयोध्या मार्ग स्थित सरायपुल के पास एक बंद ढाबे के निकट कोई अज्ञात वाहन पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दिया जिसमें उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक अर्धविक्षिप्त दिखाई पड़ता है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
रिपोर्ट-नरसिंह