छोटे भाई के हमले से घायल बड़े भाई की उपचार के दौरान मौत

शेयर करे

माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में शुक्रवार देर रात फल विक्रेता पर अर्धविक्षिप्त छोटे भाई ने गैस सिलेंडर से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की जनपद मुख्यालय पर इलाज के दौरान रविवार को मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। अहरौला पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मनोज अग्रहरि 35वर्ष पुत्र लालचंद्र अग्रहरि माहुल बाजार में ठेले पर फल बेचते है। रात में वह बाजार से फल बेच कर ठेला लेकर घर पहुंचे तो छोटे भाई दिलीप अग्रहरि से उसकी कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि छोटे भाई दिलीप ने पास रखा बड़ा गैस सिलेंडर उठा कर बड़े भाई मनोज के सर पर फेक दिया। जिससे मनोज का सर फट गया और वह लहूलुहान होकर कमरे के फर्श पर गिर कर बेहोश हो गया। हमला करने के बाद दिलीप एक कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर बाद जब पत्नी खाना लेकर आई तो फर्श पर अपने पति को पड़ा देख चिल्लाना शुरू किया। शोर सुन आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। उसके बाद पुलिस भी आ गई और काफी मशक्कत के बाद हमलावर को कमरे से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर थाने ले गई।
घटना के संबंध में आसपास के लोगों का कहना है कि आए दिन घर में शराब के नशे में दोनों भाइयों में झगड़ा फसाद होता रहता था। दिलीप की मानसिक हालत ठीक नहीं है। इलाज के दौरान मनोज अग्रहरि की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी रिशा का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के पास परी 10वर्ष, मनीष 8 वर्ष, सतीश 6वर्ष, अंकिशा 4 वर्ष, आशीष 2 वर्ष, परिधि 1वर्ष के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं ।
थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार का कहना है कि पिता लाल चन्द अग्रहरि ने तहरीर दिया है। तहरीर के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-श्यामसिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *