बिजली चोरी करते छह और अलग केबल खींचने में आठ लोगों पर FIR

शेयर करे

विद्युत टीम ने की छापेमारी और कार्रवाई
वाराणसी (सृष्टि मीडिया)।
अधीक्षण अभियंता सीबी सिंह के निर्देशन पर गुरुवार को शहर क्षेत्र के गोड़ा देहाती, शिवधाम कॉलोनी, गायत्रीनगर कॉलोनी, फुल्लनपुर एवं उसके आस-पास के क्षेत्र में मॉर्निंग रेड किया गया। जिसमें विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने, लाइन लॉस कम करने हेतु अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान सीधे चोरी करते हुए छह लोग एवं मीटर से अलग केबल खीचकर आठ लोगों के ऊपर संबंधित धारा में केस किया गया। विभाग ने बकायेदारों को उपकेंद्र प्रकाशनगर, पीरनगर, खण्ड कार्यालय आमघाट, उपखण्ड कार्यालय लालदरवाजा पर अपना बिल का भुगतान जमा करने का नोटिस दिया है। चेकिंग टीम में क्षेत्रीय जेई के साथ अन्य विद्युत कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
रिपोर्ट : अमन विश्वकर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *