आठ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा सम्पन्न

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय क्षेत्र के गोरहरपुर गांव में आयोजित आठ दिवसीय संगीतमयी श्रीराम कथा का मंगलवार को समापन हुआ। कथा के अंतिम दिन भगवान श्रीराम के अयोध्या आगमन और राज्याभिषेक के पवित्र प्रसंग का ऐसा मनमोहक वर्णन हुआ कि पूरा कथा स्थल “जय श्रीराम” के जयकारों से गूंज उठा। भक्ति से सराबोर वातावरण में श्रद्धालु झूम उठे और आरती के समय भक्तिमय गीतों पर थिरकते नजर आए।
यह आयोजन विगत चार वर्षों से ग्रामवासियों के सहयोग से निरंतर किया जा रहा है, जिसमें दूर-दराज से महिला, पुरुष व युवतियां कथा श्रवण हेतु पहुंचते हैं। समापन अवसर पर युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष लालगंज पुष्कर मिश्र, जय किशन पांडे और हर्षित सिंह ने कथा व्यास पंडित चंद्रेश जी महाराज को अंगवस्त्र प्रदान किया।
कथा व्यास पंडित चंद्रेश जी महाराज ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन जनकल्याण और सनातन धर्म के प्रति आस्था को मजबूत करने के लिए किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी में भी धर्म और संस्कृति के प्रति गहरी रुचि जागृत हो रही है, जो समाज के लिए अत्यंत शुभ संकेत है। अंत में भव्य आरती के साथ आठ दिवसीय श्रीराम कथा का समापन हुआ, जहां लोगों ने एक-दूसरे को प्रसाद वितरण कर धर्म और भक्ति की भावना के साथ विदाई ली।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *