अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। हजरत मोहम्मद साहब की याद में सोमवार को देर शाम नगर पंचायत व ग्रामीण क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) का जुलूस निकाला गया। जुलूस के आगे छोटे छोटे बच्चे हाथों में तख्तियां पर लिखी इबादतें, झंडे लेकर नगर का भ्रमण कर रहे थे तो वहीं युवक मोहम्मद साहब की शान में अपनी आवाज बुलंद कर नारे लगा रहे थे।
नगर के मोमिन टोला से अब्दुल कलाम नगर होते हुए जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी बारह रबीउल अव्वल का जुलूस नातिया कलाम पढ़ते हुए अंजुमनों ने निकाला। नारे तकबीर, अल्लाह-हू-अकबर, नारे रिसालत या रसूल अल्लाह की सदाओं से फिजा गूंज उठी। अपने नबी मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम यौमे पैदाइश के दिन बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा होकर पूरे अतरौलिया कस्बे में भ्रमण करते हुए नारे तकबीर नारे निसारत की शहादते आवाज में गूजती रही। इस जुलूस जुलूस में मदीना शरीफ, मक्का शरीफ की झांकी व तोप की नुमाइश तथा करतब आकर्षण का केंद्र बना रहा। डीजे की आवाज से कस्बे में आमदे रसूल की धुन बजती रही और जुलूस में प्रशासन का पूरा सहयोग रहा। अतरौलिया थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह जुलूस में मुस्तैद रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में भी शांतिपूर्ण जुलूस निकाला गया। जुलूस में सोनू, मंजूर, अख्तर, गोलू, आफताब, मौलाना अब्दुल बारी, नसीम शाह, मोहम्मद कलीम, शाह आलम, सपाम, हन्ना, शमशाद, इंतजार, दानिश, मोहम्मद अख्तर, सैफुल्लाह, रियाज, सगीर अहमद आदि शामिल रहे।
लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार ईद मिलादुन्नबी देवगांव में अकीदत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जामिया रिजविया अजीजिया से कदीमी जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। जुलूस कदीमी रास्ते से गुजरते हुए ज्यूली मोड़ जौनपुर रोड, तरफकाजी, सैयद बगदादी रौजा से हो कर हाफिज ए मिल्लत जामा मस्जिद मोहल्ला गढ़ीपार देवगांव तक गया। मौलाना द्वारा नात शरीफ तथा रास्ते भर दुरूद व सलाम पढ़ा गया। जुलूस में शामिल लोग इस्लामिक झंडे लहराते रहे। जुलूस को लेकर देवगांव कोतवाल विनय कुमार मिश्र मय हमराहियों के शांति व्यवस्था के मद्देनजर मौजूद रहे। इस मौके पर जावेद आलम खान, तैयब ख़ान, शान खान, अफ़शान ख़ान, सहरोज़ ख़ान, रियाज अहमद, फ़ैज़ अहमद खान, कारी असलम खान, हाफिज महताब अहमद, मसरूर अहमद खान, अफरीदी खान, साहिल खान, फैसल खान, आमिर, सारिम ख़ान, अफ़ाक़ हैदर ख़ान, आमिर ख़ान, जमी ख़ान, नवाजिश ख़ान, अनीश क़ुरैशी, असग़र ख़ान, बख्शी ख़ान, कारी इस्लाम, तबरेज़ ख़ान, रियाजुद्दीन, बबलू ख़ान, आदिल ख़ान, अरकान ख़ान आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद/आशीष निषाद