लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र में ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर मदरसा जामिया मिल्लिया इस्लामिया देवगांव से जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें बच्चे, नौजवान और बुज़ुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। जुलूस कस्बे की मुख्य बाज़ारों से होते हुए पुनः मदरसे पर जाकर संपन्न हुआ।
जुलूस के दौरान लोगों ने हाथों में इस्लामिक झंडे लहराए और सरकार की आमद मरहबा आदि के नारों से माहौल गूंजता रहा। रास्ते भर मौलाना द्वारा नात शरीफ और दुरूद व सलाम पेश किया गया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल पूरे जुलूस के आगे-पीछे तैनात रहा।
इस मौके पर रियाजुद्दीन ख़ान, शहरोज़ ख़ान, शारिम ख़ान, साजिद ख़ान, अफ़सान ख़ान, शान ख़ान, अरमान ख़ान, मासूम ख़ान, मसरूर ख़ान, जफीज, वारिस अली, आमिर ख़ान, फ़ैसल ख़ान, अमन ख़ान, फहद ख़ान, रेहान ख़ान, फ़ैज़ ख़ान, मौलाना शमशेर, जावेद आलम ख़ान, ग़ुलाम सरवर उर्फ़ असगर ख़ान, बबलू ख़ान, आफ़ाक़ हैदर ख़ान सहित अनेकों सम्मानित लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद