सकलडीहा (चंदौली)। जिले में मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद का पर्व मनाया गया जगह-जगह मस्जिदों ईदगाह में हजारों की संख्या में अपने अल्लाह ताला से अमन चैन शांति और खुशहाली की दुआएं की ईद के इस खास दिन घरों में शीर व खुरमा सेवई बनाया जाता है।
इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और सुबह नमाज अदा भी करते हैं इसके बाद सभी लोग अपने परिधियों से मिलते हैं और पकवान खाकर त्यौहार का लुत्फ उठाते हैं ईद मुसलमान के लिए एक मुबारक त्यौहार होता है मुस्लिम समाज 30 दिन रोजे रखते हैं इसके बाद ईद का त्यौहार मनाया जाता है सतर्क रहे अफसर मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस बलके साथ तैनात रहते हैं इस मौके पर जनपद में सकलडीहा चंदौली चकिया और मुगलसराय सैयद राजा सहित अन्य क्षेत्रों में पुलिस द्वारा सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए थे जिले के आला अफसर जगह-जगह चक्रमर करते दिखाई दिए कुल मिलाकर जिले में शांतिपूर्वक ईद का त्योहार संपन्न होने की खबर है।
अलीम हाशमी की रिपोर्ट