सरायमीर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद के सरायमीर थाना क्षेत्र निवासी एहतेशाम शेख की 12 अप्रैल को भिवण्डी में हत्या कर दी गयी थी। मुकदमा दर्ज कर वहां की पुलिस हत्यारे की तलाश में थी। हत्या में शामिल अभियुक्त को पुलिस ने जौनपुर जिले से गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
आजमगढ़ जिले के सरायमीर निवासी एहतेशाम शेख 55 वर्ष की बीते 12 अप्रैल भिवण्डी में संदिग्ध परिस्थितियों में की गयी हत्या का पर्दाफाश करते हुए क्राइब्रांच 2 व शांति नगर गैबी नगर भिवन्डी पुलिस की टीम ने हत्यारे को जौनपुर शहर से गिरफ्तार करने का दावा किया है। गिरफ्तार युवक नाम काजू कुमार राजेन्द्र राम जिला जौनपुर का बताया जा रहा है, जो लूम चलाने का काम कर रहा था। हत्या कारण अवैध सम्बन्ध बताया जा रहा है।
सरायमीर कस्बे कपड़ा कारोबारी लक्खू भाई मरहूम के पुत्र एहतेशाम शेख 55 वर्ष भिवण्डी में कारोबार करते थे। थाने जिले के भिवण्डी शहर में संदिग्ध परीस्थितियों हत्या कर जंगल में फेंकी गयी लाश बरामद हुई् थी जो भिवण्डी के भुइलवाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आता है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था। गुमशुदगी की रिपोर्ट शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई थी। हत्या में मुकदमा दर्ज होते ही कई टीमें बनाकर पुलिस ने तलाश शुरू की। इसी बीच आरोपी को जौनपुर जिले में होने की सूचना पर हत्यारे को क्राइम ब्रांच 2 की टीम गिरफ्तार कर भिवण्डी ले गई।
रिपोर्ट-अबूबशर