शहर मेें शुरू हुआ चिलचिलाती धूप से राहत दिलाने का ‘प्रयास’

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। खुद के लिए तो हर कोई गर्मी से राहत का इंतजाम करता है, लेकिन दूसरों के लिए कुछ करके देखो यारों, तो बड़ा सुकून मिलता है। कुछ इसी सोच के साथ शुुक्रवार को शहर में मीठे शर्बत के स्टाल लगाने की शुरुआत की सामाजिक संगठन प्रयास ने। शर्बत से राहत महसूस करने वालों ने न केवल इस प्रयास को सराहा, बल्कि संगठन से सेवा के इस मार्ग पर चलने की अपेक्षा भी की।
संगठन के मुखिया रणजीत सिंह ने बताया कि चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहगीरों की परेशानी सदस्यों ने महसूस की, तो इस तरह का प्रस्ताव रखा। उसके बाद सभी ने इस सेवा की शुरुआत करने का निर्ण लिया। पहले दिन रोडवेज जैसे सार्वजनिक स्थान का चुनाव किया गया। इसके बाद अन्य सार्वजनिक स्थानों पर राहगीरों के लिए रूआफजा का स्टाल लगाया जाएगा। रोडवेज पर यात्रियों के साथ रोडवेज के ड्राइवर व कंडक्टरों ने इसका आनंद उठाया तथा संगठन के कार्यों की सराहना की।
संगठन के साथी इसे निरंतर ऐसे पब्लिक प्लेसों पर लगाने का प्रयास करेंगे जहां ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि गर्मी को देखते हुए संस्था द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। आगे नगर के तमाम चौराहों पर स्टाल लगवाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर शंभू दयाल सोनकर, विजय सिंह, आलोक लहरी, अंगद साहनी, इंजीनियर अमित सहित संगठन के तमाम साथी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *