आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अपने लिए तो हर कोई कुछ न कुछ करता है, लेकिन यहां सामाजिक संगठन ’प्रयास’ हरे चारे से वंचित गोआश्रय स्थल में रहने वाले निराश्रित गोवंशों के लिए भी पहल की है। मंडियों से निकले हुए अनुपयोगी फल एवं सब्जियों को उपयोग में लाते हुए प्रयास सामाजिक संगठन के साथियों द्वारा अक्सर गोशालाओं पर पहुंचाया जाता है जहां पर गोवंश सूखा भूसा आदि खाकर वह जीते हैं। इसी क्रम में सोमवार को बेलइसा सब्जीमंडी पहुंचे प्रयास के साथियों ने लगभग तीन क्विंटल लौकी एकत्र कर पल्हनी ब्लाक के तमौली स्थित गोआश्रय स्थल पहुंचाया। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि मंडियों से निकले हुए अनुपयोगी फल और सब्जियों को वहां पर कचरे में डाल दिया जाता है, जो किसी काम नहीं आता। ऐसे में फल एवं सब्जी व्यवसायियों से अनुरोध करके बचे हुए फल एवं सब्जियों को गोशालाओं तक पहुंचाने का कार्य किया गया। इस अवसर पर हरिश्चंद्र, दिलीप सोनकर आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार