कलेक्ट्रेट चौराहे पर चिलचिलाती धूप से राहत देने का ‘प्रयास‘

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत देने के सरकारी प्रयास भले ही फेल साबित हो रहे हों, लेकिन इन सबके बीच सामाजिक संगठन ने अपनी जिम्मेदारियों को समझने का प्रयास जरूर किया है। कभी रोडवेज तो बुधवार को कलेक्ट्रेट चौराहे पर लोगों को गर्मी से राहत देने का प्रयास किया।
धूप और गर्मी से परेशान हो रहे आमजन की पीड़ा को देखकर प्रयास सामाजिक संगठन की ओर से राहत दिलाने के उद्देश्य से शीतल रूह अफजा शरबत की व्यवस्था बनाई गई। कलक्ट्रेट चौराहे पर सैकड़ांे लोगो ने इस राहत भरे शर्बत का आनंद उठाया तथा संगठन के कार्यों की सराहना की। संगठन प्रमुख रणजीत सिंह ने बताया कि हमारे साथी इसे निरंतर ऐसे पब्लिक प्लेसों पर लगाने का प्रयास करेंगे जहां ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें। संगठन के पदाधिकारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि प्रयास द्वारा गर्मी को देखते हुए संस्था द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। आगे हम नगर के तमाम चट्टी चौराहों पर शरबत लगवाने का प्रयास करेंगे जिससे गर्मी से थोड़ा निजात मिल सके। खास बात यह रही कि लोगों को शर्बत पीने के लिए माइक से बुलाया जा रहा था। इससे जो लोग नहीं भी जानते थे वह लोग भी स्टाल पर पहुंचने में संकोच नहीं किए। इस अवसर पर सुनील यादव, विजय सिंह, आलोक लहरी, अंगद साहनी, इंजीनियर अमित सहित संगठन के तमाम साथी सहयोग के लिए मौजूद रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *