पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र बिलरियागंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीनगर (सियरहा) पर छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण और बेहतर शिक्षा से जहां अभिभावक भी बच्चों की शिक्षा से गदगद एवं सन्तुष्ट हैं वहीं छात्र छात्राओं को विद्यालय परिसर में स्वच्छ पानी, बिजली पंखा के साथ-साथ स्मार्ट क्लास द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अध्यापकों द्वारा दी जा रही है। यहां प्रधानाध्यापक समेत कुल 6 अध्यापक एवं तीन अनुदेशक हैं। इस वर्ष अब तक 88 नामांकन कराए गए एवं कुल छात्रों की संख्या 231 नामांकित छात्र हैं। वहीं बच्चों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। शासन के अनुसार मिड डे मील की व्यवस्था मीनू के साथ छात्रों को सुनिश्चित की जाती है एवं फल आदि का भी वितरण समय से छात्रों को किया जाता है। यही नहीं विद्यालय पर समस्त 19 पैरामीटर पूरे हैं।
पुस्तकालय, वाईफाई की सुविधा, विज्ञान प्रयोगशाला, शौचालय, दिव्यांग शौचालय सहित बिजली पानी स्मार्ट क्लास आदि की सुविधा विद्यालय पर मौजूद है। जिससे छात्रों द्वारा बेहतर शिक्षा प्राप्त करने पर अभिभावक गदगद दिखाई दे रहे हैं। अध्यापकों द्वारा दी जा रही शिक्षा से अभिभावक काफी संतुष्ट दिख रहे हैं। इस संबंध में प्रधानाध्यापिका नीलम राय ने बताया कि विद्यालय पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ स्मार्ट क्लास सहित शासन द्वारा अनुमनन्य समस्त योजनाएं लागू हैं। शासन के अनुरूप एमडीएम बच्चों को खिलाया जाता है। विद्यालय का टाइल्स कारण और सुंदरीकरण कर दिया गया है।
बीईओ रत्न शंकर पाण्डे ने बताया कि जहां अन्य विद्यालयों का नामांकन दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है वहीं इस विद्यालय पर प्रतिवर्ष यहां के स्टाफ की वजह से नामांकन बढ़ रहा है। हम चाहते हैं कि इस विद्यालय से प्रेरणा लेकर अन्य विद्यालय भी ऐसे ही आगे बढ़ें। पूरे ब्लाक में श्रीनगर पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्रथम स्थान पर है।
रिपोर्ट-बबलू राय