मेंहनगर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम उच्च प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जन समुदाय की सहभागिता बढ़ाने हेतु शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने सरस्वती जी के चित्र पर द्वीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। इस दौरान वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्य प्रताप सिंह जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर द्वारा जनपद स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय बीईओ सहित अकादमिक टीम के साथ पर्यवेक्षण एवं निपुण भारत लक्ष्य के अंतर्गत किए गए कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई। शिक्षा चौपाल में खंड शिक्षा अधिकारी रविकेश कुमार, डायट प्रवक्ता डॉ.नौशाद अहमद, पीएन सिंह, अमरजीत यादव, संतोष कुमार सिंह, कृष्णानंद उपाध्याय एआरपी, मुन्नीलाल प्रधानाध्यापक आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-धीरज तिवारी