एबाद तारिक और यशी राय ने किया नीट परीक्षा उत्तीर्ण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का परिणाम घोषित हुआ जिसमे आजमगढ़ शहर की रहमत नगर कॉलोनी निवासी शिक्षक दंपति का बेटा एबाद तारिक ने पहले ही प्रयास में 720 में से 680 अंक हासिल कर कामयाबी पाई। एबाद ने इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा में यूपी बोर्ड में टॉप कर पूरे प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल किया था। परिणाम घोषित होने और एबाद तारिक की सफलता के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।
एबाद के पिता मोहम्मद तारिक मोहम्मदपुर में अमजद अली इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं और एबाद भी इसी विद्यालय में पढ़ता था। एबाद की मां आरजू बानो भी मोहम्मदपुर ब्लाक के वृंदावन जूनियर हाई स्कूल में शिक्षिका हैं।
इसी क्रम में शहर के लक्षिरामपुर निवासी अजय कुमार राय की बड़ी पुत्री यशी राय ने अपने दूसरे प्रयास में नीट 2023 की परीक्षा में 616 नंबर लाकर नाम रोशन किया। यशी राय के पिता कांट्रेक्टर हैं जबकि मां हाउस वाइफ हैं। अजय कुमार राय ने बताया कि उनकी दो पुत्रियां व एक पुत्र हैं। बड़ी बेटी यशी ने आजमगढ़ के चिल्ड्रेन कॉलेज से 10वीं और भगवानपुर वाराणसी सनबीम स्कूल से 12वीं की परीक्षा पास की थी। इसके बाद एक साल कोटा में कोचिंग ज्वाइन किया। दूसरे प्रयास में उसने सफलता हासिल की। यशी की 30 जून से काउंसलिंग है। छोटी बेटी सची राय ने इस वर्ष आईसीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा में जिला टॉप किया। इस समय वह कोटा में रहकर 11वीं की पढ़ाई के साथ ही नीट की तैयारी कर रही है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *