पूर्वी जोन पीएसी की 12वीं अंतरवाहिनी मलखम्भ प्रतियोगिता

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ के तत्वाधान में मंगलवार से आयोजित होने वाली 12वीं अंतरवाहिनी मलखम्भ प्रतियोगिता-2025 का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक वाराणसी अनुभाग, मनोज कुमार सोनकर (आईपीएस) द्वारा वाहिनी स्पोर्ट्स ग्राउंड पर किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल लगभग 150 खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
सेनानायक सुशील कुमार शुक्ला, उपसेनानायक अशोक कुमार, सहायक सेनानायक श्वेता आशुतोष ओझा, शिविरपाल अमरनाथ यादव, सूबेदार मेजर बीजेंद्र सिंह एवं टीम मैनेजर व टीमों द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत किया गया। तत्पश्चात पीएसी अंतर वाहिनी के विभिन्न टीम मैनेजर्स से मुख्य अतिथि द्वारा परिचय प्राप्त किया गया। समस्त टीमों को ग्राउण्ड से मार्च पास्ट की कार्यवाही पीएसी बैण्ड की मधुर धुन पर सभी टीमों द्वारा उत्कृष्ट टर्नआउट के साथ संपन्न हुई। टीमों के मार्च पास्ट द्वारा दिये गये अभिवादन को मुख्य अतिथि द्वारा सलामी मंच से स्वीकार किया गया, तथा प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गयी। खिलाड़ियों द्वारा मलखम्भ पर चढ़ कर तीर कमान सहित कई आसन व सामूहिक रूप से कमल, बटरफ्लाई, भारत माता की जय का प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता का समापन 21 अगस्त को होगा।
इस अवसर पर शिविरपाल अमरनाथ यादव, खेल संचालक पीसी धीरेन्द्र बहादुर सिंह, सूबेदार मेजर, मार्शल पीसी बीजेंद्र सिंह, सहायक शिविरपाल सुंदर व वाहिनी के अन्य अधिकारी, कर्मचारी सहित खेल प्रेमी व आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *