लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सुरक्षा के दृष्टिगत लालगंज पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार गाड़ियों की चेकिंग किया जा रहा है। अवांछित गतिविधियों पर लगाम लगाने तथा किसी प्रकार का अवैध कार्य करने की रोकथाम और यातायात नियमों का पालन कराए जाने आदि को लेकर लालगंज चौकी इंचार्ज देवेन्द्र नाथ दुबे के नेतृत्व में पुलिस द्वारा कई स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस मौके पर यातायात नियमों का पालन न करने, तेज गति से वाहन चलाने, हेलमेट न पहनने सीट बेल्ट न लगाने आदि को लेकर सैकड़ों वाहनों की चेकिंग के उपरांत 42 वाहनों का ई-चालान किया गया। वाहन चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई तथा लोग इधर-उधर से होकर गंतव्य की ओर भागते हुए देखे गए। वाहन चेकिंग अभियान में एसआई सतेंद्र सिंह, अजय यादव, सद्दाम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद