आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आर्यमगढ़ दुर्गा पूजा महासमिति का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष अरविन्द मोदनवाल के नेतृत्व में डीएम से मुलाकात किया। छात्रा खुशूब मोदनवाल ने जिलाधिकारी की उकेरी गई पेंसिल स्क्रैच छवि को उन्हें प्रदान कर उनका अभिनन्दन करते हुए अपने कला से रूबरू कराया। 12वीं की छात्रा खूशबू के हाथों से बनी तस्वीर की उन्होंने सराहना किया।
प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को एक पत्र सौंपा जिसमें बताया कि विजयादशमी पर्व के मौके पर नगर में प्रमुख रूप से हथिया और सिधारी तट के आस-पास वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रतिमाओं का विसर्जन कराया जाता है और हर बार स्थायी विसर्जन स्थल बनाने का वादा किया जाता है। इस पर महासमिति ने हर हाल में स्थायी विसर्जन स्थल बनाने का अनुरोध किया। साथ ही गौरीशंकर घाट के सामने स्थित हथिया की ओर भी पक्के तट का नवनिर्माण कराने को लेकर आवाज उठाई। शहर में सभी तमसा पुलों के ऊपर सुरक्षा और प्रदूषण के लिहाज से जाली लगवाकर सुरक्षित करने की मांग किया।
प्रतिनिधि मंडल में विकास वर्मा, गोलू मिश्रा, नन्हे पंडित, सुधीर गुप्ता, ऋषि गुप्ता, लिली मौर्या, विशाल गुप्ता, पवन यादव, अभिषेक गुप्ता, मिथुन निषाद, दीपक मौर्या, अनिल सोनकर, सूरज निषाद, अमन गर्ग, विपिन यादव, संदीप चौहान, हिमांशु राज, हरिओम मोदनवाल आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार