माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड अहरौला के अभयपुर बघौजा गांव में एक व्यक्ति द्वारा 25 साल पहले ग्रामीणों के आवागमन को ग्रामसभा के बजट से खड़ंजा लगाया गया था जिस पर रास्ते का खड़ंजा उखाड़ कर गांव के एक व्यक्ति द्वारा रास्ते को अवरूद्ध कर उसी पर शौचालय निर्माण कराया जा रहा है। ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में विरोध में उतर गये।
गांव के सुभाष ओझा द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल, जिलाधिकारी सहित उपजिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष अहरौला को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत कर्ताओं में क्षेत्र पंचायत सदस्य बाबूलाल निषाद, सुभाष ओझा, गौरव, राजेश मिश्रा, बाबूराम यादव, सूरज मिश्रा, सिधारी, अजय प्रेमप्रकाश आदि का आरोप है कि गांव के योगेन्द्र प्रसाद तिवारी द्वारा रास्ते में खड़ंजा उखाड़ कर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत कर्ताओं ने कार्यवाही की मांग की है। लोगों का कहना है एसडीएम बूढ़नपुर के निर्देश पर पुलिस मौके पर जाकर दो दिन पहले काम बंद करा दिया। मंगलवार को पुनः काम शुरू करा दिया गया। उस मौके पर 112 कई बार गई लेकिन कुछ देर तक काम बंद कर दिया फिर शुरू करा दिया जा रहा है।
रिपोर्ट-श्यामसिंह