क्रेन का अगला हिस्सा चालक की लापरवाही से ही ओएचई पोल से टकरा गया था
मीरजापुर। झिंगुरा रेलवे स्टेशन के पास ओएचई तार टूटने से ट्रेनों का आवागमन प्रभावित करने के आरोपी चालक को आज गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी चालक देवेंद्र कुमार पुत्र राजेंद्र गांव सुखपुर थाना थरियांव जिला फतेहपुर का निवासी बताया गया है। हादसे के बाद राहत कार्य में जुटी आरपीएफ ने चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
यात्रियों को हुई थी फजीहत
यात्रियों को लेकर 12314 सियालदाह राजधानी एक्सप्रेस शुक्रवार की शाम दौड़ रही थी। मीरजापुर स्टेशन से आगे पूर्व दिशा में झिंगुरा स्टेशन के पास निर्माण कार्य में लगे क्रेन का अगला हिस्सा चालक की लापरवाही से ओएचई पोल से टकरा गया। क्रेन के अगले भाग से टकराने के कारण ओएचई पोल क्षतिग्रस्त हो गया। तार टूटने के कारण डाउन लाइन प्रभावित हो गई। जिसके चलते अप एंड डाउन लाइन पर करीब दर्जन भर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया था। अप लाइन के बाद करीब आधी रात को डाउन लाइन पर परिचालन आरंभ हो सका। घटना करने वाले हाइड्रा चालक देवेंद्र कुमार के अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। हादसे का कारण बने हाइड्रा व उसके हुक को झिंगुरा स्टेशन पर आरपीएफ के कब्जे में ले लिया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।